ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट। आबकारी विभाग की टीम द्वारा आज दिनांक 24 दिसंबर 2022 को मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एव विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिसमें आबकारी वृत बैहर के द्वारा ग्राम कबरा टोला (मंडई) थाना – बिरसा में दीपक शांडिल्य के रिहायशी मकान से 08 पेटियों में कुल 52.2 बल्क लीटर देशी और विदेशी मदिरा जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया है। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य 28 हजार 800 रुपये है।
आज की कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश ठाकुर, वृत प्रभारी उपनिरीक्षक मायावती मरावी, आरक्षक मोहन लाल मार्को उपस्थित रहे। इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।