ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट/
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत जिला मुख्यालय बालाघाट में आगामी 31 जनवरी से 11 फरवरी 2023 तक राष्ट्रीय स्तर की महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न स्थानों से 8 टीमें भाग लेने आ रही हैं। इस आयोजन के लिए बालाघाट के मुलना स्टेडियम में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है । मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री राम किशोर “नानो” कावरे ने आज 24 दिसंबर को मुलना स्टेडियम का भ्रमण कर वहां चल रहा है कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने जिला खेल अधिकारी श्री चौरसिया एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि यह बालाघाट जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन के लिए तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहना चाहिए और प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पहले ही सारे निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएं।