Home बालाघाट   आयुष मंत्री श्री कावरे ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण 

  आयुष मंत्री श्री कावरे ने किया जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण 

25
0

कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का लिया जायजा 

ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट/

      मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री श्री राम किशोर “नानो” कावरे ने आज 24 दिसंबर को जिला चिकित्सालय बालाघाट का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा । इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और उन्हें मिल गई सुविधाओं की जानकारी ली।
      निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री श्री कावरे ने जिला चिकित्सालय परिसर में वाहनों के पार्किंग एवं साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय एवं सिविल सर्जन डॉ संजय धबड़गांव से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली । मंत्री श्री कांवरे ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि चीन एवं अन्य देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमण बढ़ने की खबरें आ रही है और इसको लेकर प्रदेश सरकार पहले से ही सतर्कता बरत रही है।  कोरोना की पिछली लहर में स्वास्थ्य सुविधाओं में जो कुछ भी कमियां रह गई थी उनको अब दुरुस्त कर लिया गया है और यह व्यवस्था आने वाले संक्रमण की संभावना को देखते हुए चुस्त-दुरुस्त रहना चाहिए। जरूरत पड़ने पर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए किसी भी तरह की समस्या नहीं आना चाहिए । मरीजों को बेड, दवाएं एवं ऑक्सीजन सुगमता से उपलब्ध होना चाहिए। मंत्री श्री कावरे ने जिला चिकित्सालय में लगे ऑक्सीजन प्लांट से तैयार होने वाले ऑक्सीजन की भी जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि वह आम जन को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाकर रहने एवं दो गज की दूरी बनाये रखने के लिए प्रेरित करें।
         मंत्री श्री कावरे ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और शीघ्र ही उनका हल निकाला जाएगा।