बालाघाट । श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार पुत्रों में से दो साहिबजादा जोरावर सिंह (09 वर्ष ) एवं फतेह सिंह (06 वर्ष) के शौर्य का स्मरण करते हुए वीर बाल दिवस का आज 24 दिसंबर 2022 को आयोजन किया । इस आयोजन में चित्रसेन बिसेन – चेतना जन कल्याण समिति व नशा मुक्ति संघटन बालाघाट से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन-अर्चन एवं अतिथि के स्वागत गीत के साथ की गई । इस कार्यक्रम में विद्यालय के कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय के छात्रों के द्वारा मां सरस्वती के प्रार्थना गीत व स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई । इस कार्यक्रम में नीरू बोरकर व सोफिया दीवान के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ से स्वागत करने के बाद नीरु बोरकर के द्वारा गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों जिसमें जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के शौर्य का विस्तार पूर्वक परिचय दिया गया ।
कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक मुकुंद राज मेश्राम,स्वाति दीक्षित, दीवान,ज्योति हरिंद्रवार, और नीरु बोरकर के द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह एवं उनके पुत्रों के शौर्य का स्मरण करते हुए बहुत ही सुंदर गीत की प्रस्तुति दी गई । संस्था के संगीत शिक्षक अभिजीत सिंह ठाकुर के द्वारा दो मधुर गीतों की रचना कर छात्रों के साथ संगीतमय प्रस्तुति दी गई । मुख्य अतिथि चित्रसेन बिसेन जी के द्वारा वीर बाल दिवस पर छात्र- छात्राओं को साहसी बालकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी से अवगत कराया गया । युवराज राहंगडाले प्राचार्य सी.एम.राइज़ स्कूल बालाघाट ने छात्रों को संबोधित करते हुए वीर बालकों की शौर्य गाथा का संक्षिप्त परिचय दिया व सदैव उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया । वीर बाल दिवस के अवसर पर संस्था में चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में आदित्य कुरील- प्रथम स्थान, क्षितिज मोहवंशी- द्वितीय स्थान, पीयूष ब्रह्मे एवं निखिल यादव के द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया । इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- कावेरी मिश्रा ,द्वितीय स्थान – तुषार पंजनिया तथा तृतीय स्थान -सचिन कटरे के द्वारा प्राप्त किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र -छात्राओं के साथ सोफिया दीवान,ज्योति हरिंद्रवार, नीरू बोरकर,विंदेश्वरी पंचे,अश्विनी भैरम, रंजिता मालाधारी, सुनिता बंसोड़, दीपशिखा तुरकर,अशोक रावडे,अशोक कुमार कोर्राम ,कोमल ठाकरे, मुकेश बिसेन, मनोज कुमार रावते, संजीव मेरावी, प्रकाश येरपुडे़, रंजीत राहंगडाले उच्च माध्यमिक शिक्षक मुख्य रुप से उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक सलील पांडे के द्वारा सफल मंच संचालन किया गया ।