ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-
बालाघाट/हाॅकफोर्स और बालाघाट पुलिस के जवानों ने 18/12/2022 को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की । थाना मलाजखण्ड के हर्राटोला से लगे घने जंगलों में एक हथियारबंद नक्सली को मार गिराया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गये नक्सली को नाम रूपेश है जो सुकमा का रहने वाला था ।
विगत छः वर्षों से के.बी. डिवीजन के SZCM सुरेन्द्र उर्फ कबीर के गार्ड का काम कर रहा था । इसके ऊपर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र राज्य द्वारा संयुक्त रूप से कुल 12 लाख रूपये का ईनाम घोषित था इसके पास से एक रायफल, दैनिक सामग्री, वायरलेस सेट, भारी मात्रा में नक्सल साहित्य भी मिला । उक्त जंगल क्षेत्र में भारी संख्या में नक्सलीयों के होने की संभावना से एनकाउंटर के बाद से ही CRPF हाॅकफोर्स के द्वारा ज्वाइंट सर्चिंग आॅपरेशन चलाये जा रहे हैं । इस वर्ष अब तक कुल 6 ईनामी नक्सली मारे गये हैं । जो पिछले 9 वर्षों की संयुक्त कार्यवाही से भी ज्यादा है और अब तक के इतिहास में एक वर्ष में सबसे अधिक संख्या में नक्सली मारे जाने का रिकार्ड है । इस वर्ष से पहले कभी भी DVCM रैंक का नक्सली नहीं मारा गया था ना ही AK47 बरामद हुई थी । म.प्र. शासन के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मलाजखण्ड के हर्राटोला में संयुक्त कार्यवाही में सभी बालाघाट पुलिस, हाॅकफोर्स केे कर्मचारियों, अधिकारियों को पुरष्कृत करने की बात कही और उनकी सफलता पर बधाई दी ।