Home बालाघाट पर्यटन क्षेत्र में महिलाओं के कौशल उन्नयन के लिए कार्यशाला का हुआ...

पर्यटन क्षेत्र में महिलाओं के कौशल उन्नयन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

25
0


ब्यूरोचीफ
सुनील खोब्रगढ़े-

बालाघाट –मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना का क्रियान्वयन सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड के माध्यम से कान्हा बैहर के, पर्यटन स्थलों पर महिला बाल विकास एवं विकास मंत्रालय भारत सरकार की निर्भया योजना अंतर्गत किया जा रहा है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य पर्यटन स्थलों पर आने वाली महिला पर्यटकों में सुरक्षा और सहजता का भाव उत्पन्न करना है ताकि वे पर्यटन का आनंद प्राप्त कर सके। इसके लिए सामुदायिक जागरूकता और संवेदनशीलता अति आवश्यक है । इसके लिए आज 19 दिसंबर को पर्यटन के क्षेत्र में महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए विद्यालय केंटीन में कार्यशाला की गई । जिसमें टूरिज्म बोर्ड के प्रतिनिधि महेंद्र नागेश्वर, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नवजीत सिंह परिहार, खेल विभाग के समन्वयक राजेश बमहुरे, ताइक्वांडो प्रशिक्षक आयुष तोमर, पीयूष तोमर, रंजीता मुरचले, अश्विनी भरणे, भाग्यश्री बोपचे, भगवंती खान, नेहा मागरे, करीना तेकाम, मीडिया से हरीश कोठारी एवं ब्रजेश भिवगड़े के अलावा लगभग 70 महिलाएं उपस्थित रही।