Home बालाघाट मनरेगा अन्तर्गत 100 दिवस कार्य पूर्ण किए जाने पर परिवार होगें लाभान्वित

मनरेगा अन्तर्गत 100 दिवस कार्य पूर्ण किए जाने पर परिवार होगें लाभान्वित

15
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ

बालाघाट– आज दिनॉक 14.11.2022 को जिला पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार IAS की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मनरेगा (प्राजेक्ट उन्नती) अन्तर्गत विस्तृत समीक्षा की गई। योजनान्तर्गत ऐसे परिवार के सदस्यों को 100 दिवस मजदूरी वर्ष 2018-19 में पूर्ण किए हो जिनकी आय सुदृढ करने हेतु जिले में संचालित संस्था आरसेटी बालाघाट, डीडीयूजीकेवाय, आरएनके जबलपुर एवं एनआरएलएम को निर्देशित किया गया। एक सप्ताह में प्रोजेक्ट उन्नती अन्तर्गत आने वाले परिवार के सदस्यों को चिन्हाकिंत कर प्रशिक्षण दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार शरा वर्ष 2018-19 में 100 दिवस कार्य किए जाने वाले परिवारों के एक सदस्य को उक्त योजना से लाभान्वित कर आजीविका सुदृढ़ किए जाने की अपील की गई है।
म.प्र डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला परियोजना प्रबंधक श्री ओमप्रकाश बेदुआ द्वारा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदाय करते हुए अवगत कराया गया कि राज्य कार्यालय भोपाल से इस वित्तीय वर्ष हेतु 335 लक्ष्य दिया गया जिसमें से वर्तमान तक 28 हितग्राहियों को बकरी पालन एवं 02 हितग्राहियों को बड़ी पापड़ पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आगामी समय हेतु रणनीति तैयार कर मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन, आटो मोबाईल तथा सिलाई प्रशिक्षण हेतु बैंच तैयार किए गए है। उक्त बैठक में मनरेगा परियोजना अधिकारी श्री संदीप चौधरी, आरसेटी से प्रभारी डायरेक्टर श्री धीरज गुलाइट एवं रिचा मिश्रा, आरएनके संस्था श्री मुकेश वैष्णव एवं जिला प्रबंधक कौशल एवं रोजगार श्री दिलीप सिंह गोंड की उपस्थिति रही।