बालाघाट- बिरसा ब्रिगेड बालाघाट के जिला संयोजक तिरू.गोविन्द प्रसाद उइके ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि ,बिरसा ब्रिगेड बालाघाट एवं अर्पित सेवा संस्था बालाघाट के संयुक्त तत्वावधान में कल 15 नवंबर को आदिवासी महामानव क्रांतिसूर्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , जल-जंगल-जमीन के लिए उलगुलान के जनक धरती आबा वीर बिरसा मुण्डा जी की 147वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ , बिरसा मुण्डा चौक जिला चिकित्सालय के सामने पानी टंकी के पास बूढ़ी बालाघाट में मनायी जानी है।जिसमें मुख्य अतिथि तिरूमाय भारती सुरजीत सिंह ठाकुर नगरपालिका अध्यक्ष बालाघाट होगी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरू.वसंत रघुनाथ वागदे अध्यक्ष अर्पित सेवा संस्था बालाघाट रहेंगे।सभी सगाजनों से अपील है कि प्रातः 10:00 बजे से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर जयंती समारोह को सफल बनायें।