Home बालाघाट अंजुमन शादी हाल मे स्वास्वाथ शिविर का आयोजन

अंजुमन शादी हाल मे स्वास्वाथ शिविर का आयोजन

18
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट – 13 नवंबर को अंजुमन शादी हॉल में मंसूरी वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में त्रिलोकचंद शांति देवी कोचर ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 935लोगों ने निशुल्क शिविर का लाभ लिया, लगभग 700 मरीजों की
ब्लड प्रेशर की जांच हुई ,564 मरीजों की शुगर की जांच हुई 230 ईसीजी हुए शिविर में प्रमुख रूप से डॉक्टर सुहेल सिद्दीकी हेड ऑफ डिपार्टमेंट कार्डियोलॉजी
MD,DM जबलपुर सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज
Dr chandramoli register Jabalpur medical college
नागपुर से डॉक्टर दीपक यादव,
डॉक्टर रोहित गुप्ता surgeon,
Doctor अक्षय Fuese MS
Orthopaedic,Dr R K Pandya MD,Dr Sonali Sinde MS, डॉक्टर छमता रानी पवार, doctor Ved Prakash lilhare, Dr Kadar Sashtri
आदि डॉक्टरों ने सेवाएं दी , मुफ्त दवाइयां दी गई, जैन हॉस्पिटल का स्टाफ, रूबी अली खान की टीम, मुलायम जैन, tapesh Rathore, युवराज duware,
सुभाष गुप्ता, mansoori welfare society ke अध्यक्ष शकील मंसूरी, engineer इकबाल मंसूरी , sabhi padadhikari, सदस्य गणों ने अपनी सेवाएं दी, स्वास्थम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नागपुर से आए प्रसाद मुले एवं स्टाफ ने भी अपनी सेवाएं दी