Home बालाघाट कलेक्टर ने वारासिवनी, खैरलांजी, कटंगी एवं तिरोड़ी में ली बीएलओ की बैठक

कलेक्टर ने वारासिवनी, खैरलांजी, कटंगी एवं तिरोड़ी में ली बीएलओ की बैठक

14
0

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की

महेश रामटेके कटंगी/तिरोडी ब्यूरो चीफ

   भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 09 नवंबर 2022 से प्रारंभ कर दिया गया है। 09 नवंबर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम संशोधित करने एवं मृत या बाहर जा चुके लोगों के नाम सूची से हटाने संबंधी दावे आपत्ति प्राप्त करना प्रारंभ कर दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज 11 नवंबर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने वारासिवनी, खैरलांजी, कटंगी एवं तिरोड़ी में बीएलओ की बैठक लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में वारासिवनी एसडीएम श्री के सी बोपचे एवं कटंगी एसडीएम सुश्री कामिनी सिंह ठाकुर एवं संबंधित तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।

लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही, अच्छा कार्य करने पर प्रोत्साहन

   कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में सबसे पहले मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण कार्य की समीक्षा की और इसमें 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाले बीएलओ को सख्त चेतावनी दी गई कि वे एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत मतदाताओं के आधार डाटा का कार्य पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि आधार डाटा संग्रहण के साथ ही उसे आनलाईन मतदाता के वोटर आईडी से लिंक करना है। जिन बीएलओ द्वारा शत प्रतिशत आधार डाटा संग्रहण का कार्य शीघ्र पूर्ण नहीं किया जायेगा उनकी सेवायें समाप्त करने, वेतनवृद्धि रोकने एवं निलंबन जैसी कार्यवाही की जायेगी। जिन बीएलओ द्वारा 50 प्रतिशत से कम आधार डाटा संग्रहण किया गया है, उससे समझ आता है कि उन बीएलओ द्वारा मतदाताओं से सम्पर्क नहीं किया गया है। सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र के सभी मतदाताओं से सम्पर्क कर उनके आधार नंबर प्राप्त करें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मतदाताओं के आधार डाटा संग्रहण एवं उसके मतदाता के वोटर आईडी से लिंक कराने में जिन बीएलओ द्वारा अच्छा काम किया जायेगा उन्हें सम्मानित एवं पुरूस्कृत किया जायेगा।

   मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे इस कार्य को जिम्मेदारी के साथ करें। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रारूप-06 में आवेदन करायें। मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए प्रारूप-7, आधार नंबर की जानकारी के लिए प्रारूप-6बी एवं नाम या वोटर कार्ड में बदलाव के लिए प्रारूप-08 में आवेदन लें। सभी बीएलओ का दायित्व है कि जिले की मतदाता सूची त्रुटिरहित हो और इस कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये। किसी भी मतदाता का नाम काटने से पहले पूरे तथ्यों का पता कर लें और सुनिश्चित कर लें कि मतदाता की मृत्यु हो गई या वह पलायन कर चुका है, तभी उसका नाम सूची से हटायें। 18 वर्ष से अधिक की आयु के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए कालेजों एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शिविर लगाने के निर्देश दिये गये। गांव एवं मोहल्ले में विवाह के बाद आयी नई बहुओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिये गये। इसके लिए कोटवारों को ग्राम की विवाह पंजी संधारित करने निर्देश भी दिये जा चुके हैं। जिससे पता चलेगा कि गांव में ब्याह कर आयी किन महिलाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है। सभी बीएलओ से कहा गया कि वे मतदाता सूची में महिला-पुरूष लिंगानुपात पर भी विशेष ध्यान दें। जिन मतदान केन्द्रों की सूची में महिला मतदाताओं की संख्या कम है वहां पर विशेष प्रयास किये जायें और पात्र महिलाओं के नाम सूची में जोड़ने की कार्यवाही की जाये।

   बैठक में बताया गया कि 08 दिसम्बर 2022 तक मतदाता सूची में नाम शामिल करने, गलत नाम को संशोधित करने एवं मृत या बाहर जा चुके लोगों के नाम सूची से हटाने संबंधी दावा-आपत्तियां प्राप्त करना। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में संशोधन एवं नाम हटाने संबंधी दावे-आपत्तियां बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों पर ही प्राप्त की जायेगी। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण सोमवार 26 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन गुरुवार 05 जनवरी 2023 को किया जाएगा।

   मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद ऐसे पात्र युवा जिनकी आयु 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। यदि कोई मतदाता किसी कारणवश कार्य दिवसों में अपना दावा प्रस्तुत नहीं कर सकते हो तो उनके लिए विशेष कैंप शनिवार 12 नवंबर एवं रविवार 13 नवंबर को तथा शनिवार 19 नवंबर और रविवार 20 नवंबर 2022 को आयोजित किए जाएंगे। सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए अपने मतदान केन्द्र पर उपलब्ध रहें।