सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट– मध्यप्रदेश विधानसभा सरकारी उपक्रम समिति के सभापती और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन विगत ३ दिनो से प्रवास पर थे जी आज भारत की सबसे बड़ी ताम्र परियोजना हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड अंतर्गत मलाजखंड ताम्र परियोजना के प्लांट का निरीक्षण के लिए पहुँचे, इस दौरान श्री बिसेन ने अधिकारियों से जाना की ओपन माइनिंग और अंडरग्राउंड़ माइनिंग के विषय में अध्ध्यन किए, जिसपर श्री बिसेन ने कहा की हमारी समिति ने सभी विषयों पर ध्यान दिया तथा सभी कार्य पूर्ण रूप से चल रहे हैं जिसपर उन्होंने हर्ष व्याप्त किया । इस अवसर पर समिति के सदस्य राजगढ़ जिले के सारंगपुर विधायक कुंवर कोठारी, अवर सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा मोहनलाल मनवानी और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे