Home बालाघाट रोजगार सहायक के साथ अभद्रता मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न...

रोजगार सहायक के साथ अभद्रता मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण आरोपी ओमप्रकाश कोकाटे को भेजा गया जेल……

19
0

ग्राम पंचायत देवथाना जनपद पंचायत कटंगी की ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट– जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार के संज्ञान में प्रकरण आने पर तत्काल एस डीओपी पुलिस से प्रकरण की जानकारी लेकर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया एवं शासकीय कार्य मे बाधा अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया जिले से सीईओ द्वारा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं रविंद्रसिंग ठाकुर एवं सहायक यंत्री दमाहे को रोजगार सहायक के स्वास्थ्य की एवं पुलिस कार्यवाही की जानकारी लेने हेतु जिले से दल भेजा गया उक्त अधिकारियों के साथ रोजगार सहायक संघ के उपाध्यक्ष कोमल राहंगडाले ने भी मुलाकात की एवं स्वास्थ्य की जानकारी से अवगत हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आरोपी पर अन्य धाराओं के अतिरिक्त धारा 353 शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करना लगाई गई है एवं आरोपी को जेल भिजवा दिया गया ज्ञात हो कि गायत्री भगत रोजगार सहायक ग्राम पंचायत देवथाना कटंगी के साथ आरोपी ओमप्रकाश कोकाटे द्वारा महात्मा गांधी नरेगा द्वारा निर्मित तालाब निर्माण स्थल पर कार्यरत रोजगार सहायक पर अचानक हमला कर घायल कर दिया विवाद होने का कारण आरोपी के पिता के नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है प्लिंथ सज्जे तक काम हुआ है नियमानुसार 2 किस्त मिल गई है तीसरी किस्त स्लैब स्तर पर मिलती है जिसकी मांग सज्जे स्तर पर कर रहा है जो नियमानुसार नही मिल सकती बताने एवं समझाने के बावजूद भी आरोपी द्वारा रोजगार सहायक के कार्य स्थल पर जाकर शासकीय कार्य करने के दौरान अभद्रता एवं मारपीट कर घायल कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई