Home बालाघाट केन्द्रीय विद्यालय में बाल दिवस पर चाचा नेहरू को दी गई श्रद्धांजलि

केन्द्रीय विद्यालय में बाल दिवस पर चाचा नेहरू को दी गई श्रद्धांजलि

13
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ

बालाघाट- केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में 14 नवंबर को धूमधाम के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्मोत्सव बाल दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री पीके जैन एवं विद्यालय कप्तानों के द्वारा पंडित नेहरूजी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया गया। प्राचार्य महोदय द्वारा राज्य स्तर पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
कक्षा चौथी के छात्र –छात्राओं द्वारा सामूहिक कविता द्वारा चाचा नेहरू का यशगान किया गया। सृष्टि शुक्ला एवं आरुषी जैन ने अपने उद्बोधन में पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । कक्षा चौथी के बच्चों द्वारा “बम बम भोले” नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। कक्षा आठवीं की छात्राओं ने “बुद्धुसामन” एवं “कालबेलिया नृत्य” की मनोहर प्रस्तुति दी । कक्षा 5 वी की छात्राओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई, शिक्षिका एवं डॉक्टर की वेशभूषा धारण कर वीरता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का संदेश प्रसारित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।