Home बालाघाट बाल दिवस पर आंगनवाड़ी के बच्चों को कापी, चार्ट एवं पेन का...

बाल दिवस पर आंगनवाड़ी के बच्चों को कापी, चार्ट एवं पेन का वितरण

17
0

मेहनत मजदूरी ना करवाओ, इन हाथों में कलम थमाओ


सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट – शासकीय शंकर साव पटेल महाविद्यालय वारासिवनी में आज दिनांक 14 नवंबर 2022 को बाल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा रैली एवं जागरूकता कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदार्षन एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री कृष्णा पराते के नेतृत्व में आयोजित किया गया। एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर से गोद ग्राम सिकन्द्रा में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 के लिए प्रस्थान किया गया। जिसमें स्वयं सेवकों में बेनर के साथ रैली में बाल संरक्षण संबंधी नारे लगाकर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, ग्रामवासियों को जागरूकता अभियान में शामिल होने हेतु प्रेरित किया गया।
स्वयं सेवकों द्वारा रैली के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में पंहुचकर ग्राम सरपंच श्री कन्हैयालाल खैरवार, सहायक सचिव श्री थानेन्द्र नगपुरे, कार्यकर्ता श्रीमती विमला बर्वे तथा सहायिका बबीता मेश्राम की उपस्थिति में कार्यक्रम अधिकारी श्री कृष्णा पराते तथा सभी स्वयं सेवकों ने उपस्थित 03 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को कापी, चार्ट एवं पेन का वितरण स्वयं के वहन पर किया तथा सभी बच्चों को शिक्षा के अधिकार को दिलाने के लिए ग्राम वासियों तथा पालकों को प्रेरित किया गया। आंगनबाड़ी में उपस्थित सभी बच्चों को बाल अधिकार एवं संरक्षण से जागरूक करते हुए हेल्प लाइन नंबर (1098) से अवगत करया गया ताकि सभी बच्चे इसे जान सके और भविष्य में होने वाली चोरी, डकैती जैसी बड़ी घटनाओं को रोका जा सके।