Home बालाघाट बाघ ने किया प्राणघातक हमला

बाघ ने किया प्राणघातक हमला

13
0

महेश रामटेके
ब्यूरो चीफ : कटंगी / तिरोड़ी

तिरोड़ी तहसील में पठार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोडबी के ग्राम मासुलखापा में वन्यप्राणी बाघ ने खेत में कृषि कार्य में जुटी युवती पर प्राणघातक हमला किया है. घटना शुक्रवार को सूर्यास्त के वक्त डाॅ सुरेश शरणागत के खेत में घटित हुई है. इस पूरी घटना में युवती ने साहस का परिचय देते हुए वन्यप्राणी बाघ को चकमा देकर स्वयं की जान बचाई है. प्राप्त जानकारी अनुसार मासुलखापा की आरती उर्फ पिंकी पिता बालचंद सोनवाने खेत में धान काट रही थी. सूर्यास्त के वक्त अचानक से बाघ ने उस पर हमला कर दिया. घायल युवती ने बताया कि बाघ ने दबे पांव उसके पास आकर अचानक से हमला किया इस हमले में युवती के सिर पर चोट आई लेकिन दुबारा जैसे ही बाघ ने उस पर लपक कर हमला किया युवती ने खुद को बचा लिया. घायल युवती का महकेपार अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया और कटंगी अस्पताल रेफर किया गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से दूर आकर बाघ ने खेत में हमला किया है.


ग्रामीणों की माने तो बीते कुछ दिनों से वन्यप्राणी बाघ की गांव के आस-पास चहलकदमी देखने को मिल रही थी. जिसकी जानकारी वन विभाग को भी है पंरतु विभाग द्वारा पेट्रोलिंग नहीं कराई गई. अब इस घटना के बाद लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है ।