Home बालाघाट किसानों का मांगे पुरी नही होने पर होगा महाआंदोलन

किसानों का मांगे पुरी नही होने पर होगा महाआंदोलन

18
0

महेश रामटेके
ब्यूरो चीफ : कटंगी/तिरोड़ी

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ कटंगी के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

       दिनांक 21/10/2022 दिन शुक्रवार को दोपहर 12.00 बजे प्रशांति वाटिका लॉन कटंगी मे "राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ" के बैनर तले किसान बंधुओं की विशेष बैठक का आयोजन किया गया था,जिसमे अतिवृष्टी,किट व्याधि या अन्य कारणों से बर्बाद हुई सभी प्रकार की फसलों का राजस्व विभाग द्वारा उचित सर्वे करवाकर किसानों के नुकसान भरपाई हेतू फसल बीमा योजना एंव आर बी सी 6/4 के तहत आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपकर मुवावजा राशि की मांग की गयी, और शासन-प्रशासन द्वारा उक्त मांगे पुरी नही होने पर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले शीघ्र ही महाआंदोलन की चेतावनी दी।

जानकारी अवगत हो की इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण कई खेत नालों मे तब्दील हो गये, कई फसले किट व्याधि के कारण चौपट हो गयी,कई तालाब फुटकर जमीन बंजर हो गयी जिससे किसानों की स्थिति दयनिय होती दिखाई दे रही है और तो और जंगली जानवर भी खड़ी फसलों को चौपट कर रहे हैं, अब किसान करे तो क्या करें?

सैकड़ों किसान साथी प्रशांति वाटिका लॉन मे सबसे पहले एकजुट हुये उसके बाद एसडीएम कार्यालय कटंगी की ओर पदयात्रा निकालकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, तत्पश्चात एसडीएम की अनुपस्थिति मे तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपकर शिघ्रतिशिघ्र किसानों की मांग पुरी करने का अनुरोध किया,तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसानों की जायज मांगों पर शिघ्रतिशीघ्र कार्यवाही की जावेंगी।

उपस्थित पदाधिकारी—श्री खोवेन्द्र तुरकर(जिलाध्यक्ष), श्री ईश्वरीप्रसाद बिसेन, श्री मिनेशराज तुरकर,दिपक पुष्पतोडे,चैनलाल तुरकर,श्री प्रशांत भाऊ मेश्राम (समाजसेवी) सुश्री प्रियंका परते(जि.पं.सदस्य) धनसिंह पटले,मुलचंद कटरे,संजू तुरकर, रमणिक ठाकरे,रोशनलाल तुरकर,बालकृष्ण रहांगडाले, महेन्द्र भगत,सुभाष चौकसे,चिंतामन देशमुख,प्रल्हाद पटलें,मयाराम पटले,विजय पटले,पि सी चौधरी, दशाराम रहांगडाले, गिरधारी देशमुख, फुलचंद कटरे,भागचंद सोनवाने, योगेश गौपाले,ताराचंद गौतम,दिलिप लिल्हारे, प्रेमचंद बोलते,प्रेमराज पटले,नत्थुलाल हरिणखेडे एंव अन्य सैकड़ों किसान साथी उपस्थित थे..।