Home बालाघाट ग्राम पंचायत हरदोली (बोनकट्टा) मे आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के...

ग्राम पंचायत हरदोली (बोनकट्टा) मे आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इंजी. प्रशांत भाऊ मेश्राम

43
0

महेश रामटेके
ब्यूरो चीफ : कटंगी/तिरोड़ी

महाकाल नवयुवक मंडल हरदौली (बोनकट्टा) के तत्वाधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रशांत भाऊ मेश्राम के मुख्य आतिथ्य और कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती कविता अरविंद देशमुख(जनपद अध्यक्ष, कटंगी), विधायक प्रतिनिधि श्री अरविंद देशमुख, ग्राम सरपंच श्रीमती रत्नमाला मिर्चुले, धनवंती बाहेश्वर (उपसरपंच), दिलीप गौरे जी (पूर्व सरपंच), मनोज मालाधारे (पूर्व ज.स.), संजय शिवहरे,संजय बिंझोड़े, आनंद कावड़े एवं ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर प्रशांत भाऊ ने अपने उदबोधन मे सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपने खेल का प्रर्दशन करने की बात कही और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा समस्त ग्राम वासियों तथा आयोजको को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी..!