रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय बबन प्रसाद मिश्रा की पत्नी श्रीमती मनोरमा मिश्रा का निधन 19 अक्टूबर 2022 की रात्रि हो गया। उनका अंतिम संस्कार 20 अक्टूबर को अपरान्ह 4:00 बजे देवेंद्र नगर स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। यह जानकारी उनके पुत्र मनीष मिश्रा ने दी। मनीष मिश्रा वर्तमान में छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग में उप संचालक पद पर सेवारत है।
श्री मिश्रा ने बताया कि श्रीमती मनोरमा मिश्रा ( धर्मपत्नी स्व. श्री बबन प्रसाद जी मिश्रा) का 19 अक्टूबर की देर रात आकस्मिक निधन हो गया है । उनकी अंत्येष्टि 20 अक्टूबर को अपरान्ह चार बजे, देवेन्द्र नगर, रायपुर मुक्तिधाम में होगी । अंतिम यात्रा 10 – A , रवि नगर, श्याम प्लाजा के बाजू, पंडित स्व. बबन प्रसाद मिश्र मार्ग से 4 बजे निकलेगी।
वे गिरीश मिश्रा, सतीश मिश्रा, नीलिमा शुक्ला, डॉ मधुरिमा दुबे, मनीष मिश्रा की माता जी , अनुराग शुक्ला , अनुराग दुबे की सासु माँ थी। वे गणेश प्रसाद मिश्रा, रिपुसूदन मिश्रा, एवं सुभाष मिश्रा की बड़ी भाभी थीं।अभिनीत शुक्ला अभिनव शुक्ला की नानी और अंशुल मिश्रा , मयंक मिश्रा की दादी थी । बबन प्रसाद मिश्रा का निधन 7 नवंबर 2015 को हो गया था इसके बाद से श्रीमती मनोरमा में पूरे परिवार का संयुक्त रुप से नेतृत्व कर रही थी।