Home बालाघाट सिवनी-कटंगी-बोनकट्टा मार्ग पर 19 अक्टूबर से प्रारंभ होगा टोल

सिवनी-कटंगी-बोनकट्टा मार्ग पर 19 अक्टूबर से प्रारंभ होगा टोल

29
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ

बालाघाट- मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण बालाघाट के महाप्रबंधक श्री दीपक आड़े ने बताया कि 19 अक्टूबर 2022 से राज्य राजमार्ग क्रमांक-42(S.H-42) सिवनी-कटंगी-बोनकट्टा मार्ग पर उपयोगकर्ता शुल्क (टोल) प्रारंभ किया जा रहा है । इस मार्ग पर किलोमीटर-13 सिवनी जिले के आमागढ़ तथा किलोमीटर क्रमांक-64 बालाघाट जिले के ग्राम नांदी के पास टोल बैरियर लगाया जाएगा। आमागढ़ एवं नांदी के पास लगाए जाने वाले इन टोल बेरियर से कमर्शियल (वाणिज्यिक) वाहनों से निर्धारित दर पर टोल वसूला जाएगा। 01 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक की अवधि के लिए टोल टैक्स की दर निर्धारित कर दी गई है। 19 अक्टूबर 2022 से सिवनी-कटंगी-बोनकट्टा मार्ग से गुजरने वाले वाणिज्यिक वाहनों को उपयोगकर्ता शुल्क अदा करने के बाद ही टोल बेरियर से गुजरने की अनुमति मिलेगी।