Home बालाघाट खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने की छापामार कार्यवाही  04 हजार रुपये...

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने की छापामार कार्यवाही  04 हजार रुपये की आउटडेटेड खाद्य सामग्री नष्ट कराई

27
0

सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

बालाघाट –    मिलावटी खाद्य सामग्री पर कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट की टीम द्वारा आज 08 अक्टूबर को ग्राम बिसोनी तहसील लांजी जिला बालाघाट स्थित खान किराना दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए 04 हजार रुपये मूल्य की आउटडेटेड खाद्य सामग्री चॉकलेट, कन्फेक्शनरी बिस्किट,  कोल्ड ड्रिंक, पापड़, नमकीन इत्यादि का नष्टीकरण करते हुए दुकान बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जाने पर आगामी कार्यवाही तक सील की गई । बिना रजिस्ट्रेशन के खाद्य सामग्री का व्यवसाय करने के मामले में दुकान संचालक के विरुद्ध  न्यायालयीन  प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री योगेश डोंगरे एवं श्री वाजिद मोहिब द्वारा की गई है।