सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ) –
बालाघाट– 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस बालाघाट जिले में भी उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय बालाघाट में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड मे प्रात: 09 बजे से आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि रहेंगें और उनके द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा और परेड की सलामी ली जायेगी।
15 अगस्तय को सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रात: 07 से 08 बजे तक ध्वजारोहण किया जायेगा। पुलिस परेड ग्राउंड बालाघाट में आयोजित मुख्य समारोह में प्रात: 09 बजे कलेक्टर डॉ मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा, परेड की सलामी ली जायेगी और उनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जायेगा। प्रात: 11 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का समापन होगा। इसके पश्चात लालबर्रा विकासखंड के ग्राम लेंडेझरी में स्कूली बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सभी अतिथि शामिल होंगें।
शासन द्वारा प्लास्टिक के झंडों के निर्माण एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अत: जिले में कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक के झंडों का विक्रय या निर्माण करते पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। राष्ट्रीय ध्वज केवल कपड़ें का ही और लंबाई व चौड़ाई के उचित अनुपात का ही उपयोग किया जा सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों को प्लास्टिक के झंडों का विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त एवं उसकी पूर्व संध्या को शासकीय कार्यालयों एवं भवनों पर रोशनी की जायेगी। शासकीय भवनों में रोशनी की अच्छी व्यवस्था व साज-सज्जा के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार भी दिया जायेगा।
स्कूलों में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिले की शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन होगा और इसमें बच्चों को खीर-पुड़ी, लड्डू, हलवा परोसा जायेगा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिसके कारण 14 अगस्त की रात्री 11.30 बजे से जिले में स्थित समस्त देशी एवं विदेश मदिरा दुकानों एवं भंडागार को बंद रखा जायेगा और मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।