Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में आजादी के 75 साल पर जश्न:CM भूपेश बघेल ने चौथी...

छत्तीसगढ़ में आजादी के 75 साल पर जश्न:CM भूपेश बघेल ने चौथी बार किया ध्वजारोहण, दो साल बाद अर्द्ध सैनिक बलों का मार्च पास्ट; 43 पुलिस अफसर सम्मानित

13
0

रायपुर- आज देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बरसते पानी में पुलिस परेड ग्राउंड ध्वजारोहण किया। इसके बाद पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवानों की परेड की सलामी ली। इन टुकड़ियों ने करीब दो साल बाद मार्च पास्ट किया। 2020 और 2021 के स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना संकट की वजह से पुलिस बल केवल ध्वज को सलामी दे रहे थे। मार्च पास्ट नहीं हो रहा था।

रायपुर में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल अपनी जैकेट में लाल गुलाब लगाकर आए। इस दौरान DGP ने उनका स्वागत किया। CM के चौथी बार ध्वजारोहण करते ही पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के दस्तों ने राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र सलामी दी। बाद में मुख्यमंत्री ने खुली जीप पर चढ़कर परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बल मार्च पास्ट करते हुए सलामी मंच से गुजरे।

मार्च पास्ट में छत्तीसगढ़ पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पुरुष और महिला प्लाटून, नगर सेना, भारत-तिब्बत सेना और एनसीसी की बालक-बालिका प्लाटून के साथ पुलिस बैंड शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान 43 पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के साथ 3 सर्वश्रेष्ठ गौठानों को पुरस्कार प्रदान किया।

पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया।

पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया।

दोपहर बाद कांग्रेस की पदयात्रा का समापन समारोह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 1.40 बजे आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना, दलदल सिवनी रोड मोवा जाने वाले हैं। वहां भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के चयन प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम हिस्सा लेंगे। वे दोपहर बाद 2.55 बजे रायपुर के गांधी मैदान पहुंचेगे। यहां कांग्रेस की ओर से आयोजित आजादी की गौरव यात्रा का समापन समारोह आयोजित है।

राज्यपाल अनुसूईया उइके ने राजभवन में ध्वजारोहण किया।

राज्यपाल अनुसूईया उइके ने राजभवन में ध्वजारोहण किया।

राजभवन में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह

मुख्यमंत्री शाम 4.25 बजे घड़ी चौक स्थित टाउन हॉल पहुंचेंगे और वहां जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित छायाचित्र प्रदर्शन का शुभारंभ करेंगे। वे टाउन हॉल से प्रस्थान कर 4.55 बजे राजभवन रायपुर पहुंचेंगे और वहां स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे।