कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने किया ध्वजारोहण
सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- आज 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ बालाघाट जिले में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनायी गई। जिला मुख्यालय बालाघाट में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला पुलिस बल, एसएफ, हाक फोर्स एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा शानदार मार्चपास्ट किया गया और तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इस अवसर पर शांति के प्रतीक गुब्बारे छोड़े गये और हर्ष फायर किये गये।
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सम्राट सिंह सरस्वार, नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन, नगर पालिका के पार्षद, बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार उप महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, अन्य गणमान्य नागरिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, लोकतंत्र सेेनानी, शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्रायें उपस्थित थी।
मुख्य समरोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सबसे पहले तिरंगा झंडा फहराया और उसके बाद परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम दिया गया संदेश पढ़ कर सुनाया। इसके बाद परेड कमांडर श्री नीलेश वायकर के नेतृत्व में सीआरपीएफ, हाकफोर्स, 36 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाईड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने शानदार मार्चपास्ट कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। मौसम खराब होने के कारण मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये थे। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियोें एवं कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक भी शामिल है। परेड में शानदार मार्च पास्ट के लिए हाक फोर्स के जवानों को प्रथम, 123 वी बटालियन सीआरपीएफ के जवानों को द्वितीय एवं जिला पुलिस बल के जवानों को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। 15 अगस्त को शासकीय भवनों पर उत्कृष्ट रोशनी करने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय को प्रथम, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को द्वितीय एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को तृतीय पुरूस्कार दिया गया।
लेंडेझरी की शाला में बच्चों के साथ आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन एवं अधिकारियो ने किया भोजन
15 अगस्त को प्रातः जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः तिरंगा झंडा फहराया गया। जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में उत्साह के साथ स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ उत्साह के साथ मनायी गई। इस अवसर पर शासकीय शालाओं में विषेश मध्यान्ह भोेजन का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों को खीर-पुड़ी, लड्डू परोसे गये। लालबर्रा विकासखंड के ग्राम लेंडेझरी की शाला में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवीलता ग्वालवंशी, उपध्यक्ष श्री किशोर पालीवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री झामसिंह नागेश्वर,, नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष श्री योगेश बिसेन, नगर पालिका बालाघाट के पार्षद, बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय कुमार, उप महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, एसडीएम श्री के सी बोपचे, जिला शिक्षाा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय, डीपीसी श्री पीएल मेश्राम एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया।