Home बालाघाट नगरीय निकायों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित

नगरीय निकायों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित

11
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो चीफ)

बालाघाट- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बालाघाट जिले के चार नगरीय निकायों बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी एवं लांजी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए तिथियां निर्धारित कर दी है । इसके साथ ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न कराने के लिए प्राधिकृत एवं पीठासीन अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।
नगर परिषद लांजी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही 6 अगस्त 2022 को की जाएगी। इसके लिए लांजी की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती ज्योति ठाकुर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
नगर पालिका परिषद बालाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही के लिए 07 अगस्त 2022 की तिथि निर्धारित की गई है । नगर पालिका परिषद बालाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही पीठासीन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा संपन्न कराई जाएगी।
नगर परिषद कटंगी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही 08 अगस्त 2022 को की जाएगी । इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी कटंगी सुश्री कामिनी सिंह ठाकुर को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
नगर पालिका परिषद वारासिवनी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही 10 अगस्त 2022 को की जाएगी। इसके लिए वारासिवनी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.सी. बोपचे को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्रवाई इन निर्धारित तिथियों को प्रात: 10:30 से शाम 5:00 तक संबंधित नगरीय निकाय के सभा हाल में की जाएगी।