सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)
बालाघाट- स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत वंदे मातरम राष्ट्र जागरण समिति के तत्वावधान में आगामी 3अगस्त से 14 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत नगर के प्रमुख स्थलों पर भारत माता का पूजन एवम आरती का कार्यक्रम किया जाएगा। इस आयोजन के प्रभारी गजेंद्र भारद्वाज ने प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्ताशय की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि आगामी 3 अगस्त, 4 अगस्त, 5 अगस्त , 6अगस्त , 7 अगस्त, 10 अगस्त एवम 13 अगस्त को सायंकाल 5 बजे से नगर के प्रमुख स्थलों क्रमशः शिव मंदिर बूढ़ी,, सुभाष चौक सहस्र बाहु चौक मोतीनगर, हनुमान चौक, काली पुतली चौक, बिंदेश्वरी मंदिर भटेरा एवम शास्त्री चौक बैहर रोड में सायंकाल 5 से भारत माता का पूजन कार्यक्रम रखा गया है। इसी कड़ी में दिनांक 8 बजे से जय स्तंभ चौक से आजादी के अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने समिति के तत्वावधान में जय स्तंभ चौक से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 75 किमी दूरी तय कर लांजी में संपन्न होगी जिसमें 75 तिरंगा ध्वज लेकर युवाओं की शामिल होगी। इस श्रंखला में आगामी 13 अगस्त को स्थानीय जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में दोपहर 12 बजे से एक व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात वहीं से शाम 3 बजे एक बाइक रैली निकाली जाएगी जिसका समापन शास्त्री चौक बैहर रोड पर भारत माता के पूजन के साथ संपन्न होगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 14 अगस्त को शाम 7 बजे से स्थानीय इतवारी गंज में नवनिर्मित कृषि मंडी के सभागार में ऐ वतन तेरे लिए... अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रसिद्ध राष्ट्रवादी कवि गौरव चौहान ,(लपेटे में नेताजी फेम), अपूर्वा चतुर्वेदी, गिरेंद्र सिंह भदौरिया प्राण, अमित आकाश तथा नगर के ओजस्वी कवि राजेंद्र शुक्ल सहज अपनी राष्ट्रवादी कविताओं से मां भारती का यशगान करेंगे।
प्रेसवार्ता में राजेंद्र शुक्ल सहज, गौरव श्रीवास्तव जिला महामंत्री युवा मोर्चा,डॉक्टर घनश्याम परते उपसंचालक वेटनरी, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे, अशोक सागर मिश्र, अमर सिंह ठाकुर, अखिलेश चौरे अक्की, सम्मिलित थे।