Home बालाघाट सिविल न्यायालय वारासिवनी में वैक्सीनेशन

सिविल न्यायालय वारासिवनी में वैक्सीनेशन

14
0

शिविर में 128 लोगों को लगाया गया प्रीकाशन डोज


सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)

कोरोना महामारी के संक्रमण व प्रभाव से रोकथाम एवं संरक्षण हेतु सिविल न्यायालय वारासिवनी के मध्यस्थता केन्द्र में सिविल चिकित्सालय वारासिवनी द्वारा आज 29 जुलाई को प्रीकॉशन वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण एवं अभिभाषकगण सहित आम जन भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए उत्साहपूर्वक वैक्सीन लगवाए। जिसमें 128 लोगो को प्रीकॉशन वैक्सीन लगाया गया। कार्यक्रम को आयोजित करने में तहसील विधिक सेवा समिति, वारासिवनी एवं अभिभाषकगण तथा सिविल चिकित्सालय वारासिवनी के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविन्द्र ताथौड़ का विशेष योगदान रहा।