1 से 03 अगस्त तक किसान करा सकते हैं पंजीयन
सुनील खोब्रागढे
(ब्यूरो चीफ)-
बालाघाट– मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन एवं प्रदेश शासन के आयुष मंत्री श्री राम किशोर “नानो” कावरे की पहल पर प्रदेश शासन द्वारा बालाघाट जिले के किसानों के लिए मूंग एवं उड़द के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पंजीयन की स्थिति बढ़ा दी गई है। बालाघाट जिले के किसान समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द के उपार्जन के लिए 01 से 03 अगस्त 2022 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। पूर्व में समर्थन मूल्य पर मूंग उड़द के उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की तिथि 18 से 28 जुलाई 2022 तक रखी गई थी। इसमें बालाघाट जिले को विलंब से शामिल किए जाने के कारण बालाघाट जिले के किसानों के लिए पंजीयन की तिथि बढ़ाकर 01 से 03 अगस्त 2022 कर दी गई है।