Home बालाघाट गढ़वाल समाज के 52 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में भव्य कार्यक्रम

गढ़वाल समाज के 52 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में भव्य कार्यक्रम

19
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

आगामी फरवरी माह में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के अमर क्रांतिवीरों एवं गढ़वाल समाज के 52 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में होंगा भव्य कार्यक्रम,जिसमें देशभर से लगभग दस हजार सामाजिक बंधुगण सम्मिलित होगे।
आज हिरापुर (भरवेली) में गढ़वाल सामाजिक बन्धुगण छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश मंत्री गोपाल बिष्ट जी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज जी,मध्यप्रदेश राज्य गढ़वाल समाज प्रदेश अध्यक्ष सचेन्द्र सिलेकर जी, संजू वराडे जी,ओमेश्वर नागेश जी,करण सिल्हारे जी, राजू शिववंशी जी, संदीप भारद्वाज जी, डिलन वराडे जी, तीजू प्रसाद हरिन्द्रवार जी, वामन प्रकाश खरे जी, शंकर नागेश्वर जी, लालू धानेश्वर जी, कमलेश शिववंशी जी, अरविंद ब्रम्हे जी, सुरेंद्र वराडे जी, श्री सतीश ब्रम्हे जी, राम सिल्हारे जी, श्री उदयलाल वराडे जी, डब्बू लाल नागेश्वर जी उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी समय में गढ़वाल समाज का गौरव हिरापुर स्थित गढ़वाल स्वतंत्रता सेनानी स्मारक का जीर्णोद्धार कराया जाएगा । साथ ही सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को सम्मानित किया जाएगा साथ ही समाज की अत्यंत सामाजिक जरूरत परिचय सम्मेलन भी निर्धारित तिथि को करवाये जाने का निर्णय लिया गया है।