Home बालाघाट हज़ारों अनुयायियों की उपस्थिति में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर...

हज़ारों अनुयायियों की उपस्थिति में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर क्रांतिसूर्य अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापना और मैराथन दौड़ का आयोजन कर ऐतिहासिक रुप से मनाया जनजाति गौरव दिवस

22
0


सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

पिछले लगभग एक हफ्ते से ही बिरसा मुंडा चौक में बढ़ी सुगबुगाहट से लगने तो लगा था बालाघाट बिरसा ब्रिगेड और अर्पित सेवा संस्था मिलकर इस बार कुछ बड़ा करने का प्लान कर रहे हैं और हुआ भी वही, एक ओर जहां दूसरे सामाजिक संगठन और राजनैतिक पार्टियां नाच गाने और दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त थे टीम बालाघाट ने इस दिन को एतिहासिक बना दिया ।

आदिवासियों के मसीहा कहे जाने वाले क्रांतिकारी महापुरुष बिरसा मुंडा की वर्षों से हो रही उपेक्षा उनके अनुयायियों और कुछ दूसरे देशभक्तों को खल रही थी ऐसे में अर्पित सेवा संस्था तथा बिरसा ब्रिगेड ने रणनीति बनाकर काम करते हुऐ आज के दिन को चुना जिसमें “सोने पे सुहागा” की कहावत को चरितार्थ किया भारत सरकार ने जिसने बिरसा मुंडा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा कर दी, और परिणाम आपके सामने है ।
बात जब देश के शहीदों की हो रही हो तो युवा जोश भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र भारद्वाज कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने मिनी मैराथन प्रस्ताव रखने के साथ ही सहायोजक के रूप में इसे संपन्न कराकर इस कार्यक्रम में जैसे चार चांद लगा दिया ।
आदिवासी समुदाय के सक्रिय और कर्मठ सामाजिक चिंतक युवा जोश तथा पेशे से चिकित्सक डॉ घनश्याम परते ने भी जैसे इसे समाजिक प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाते हुए वरिष्ठ मार्गदर्शक श्री वसंत बागदे, श्री रमेश टेकाम, श्री गोविंद प्रसाद उइके, श्री डीआर उके, श्री अशोक कोर्राम, श्री सत्येंद्र इनवाती, श्री प्रभु दयाल उइके, श्री विक्की मर्सकोले, प्रदीप परते, सुरेंद्र मसराम, धुरान लाल उइके, दिलीप सिंह उइके, अंकुश चौरे आदि के साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम देकर ही सांस लिया ।

अतिरिक्त कलेक्टर श्री शिव गोविंद मरकाम तथा भाजपा नेत्री श्रीमति मौसम हरिनखेडे,गजेंद्र भारद्वाज,डॉक्टर घनश्याम परते,कपिल मेश्राम द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई,जो मैराथन नगर भ्रमण कर वापस बिरसा मुंडा चौक पहुंची जिसमें प्रथम पुरस्कार कार्तिक भगत जिन्हें नगत 3000 की धन राशि श्री सुरजीत सिंह ठाकुर ,द्वितीय पुरस्कार मनीष बघेल जिन्हें 2000 की धन राशि गजेंद्र भारद्वाज,तृतीय पुरस्कार 1000 की घन राशि कपिल मेश्राम साथ ही महिला वर्ग ए प्रथम पायल लिलहरे,रिया बावने,तृतीय रवीना पञ्चे जिन्हें समिति के द्वारा एक एक हजार कि राशि दी गई।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरजीत सिंह ठाकुर, श्री राजेश मरार, श्री स्वप्निल डोंगरे, श्री मल्ला। मेश्राम, श्री भुवन सिंह कोर्राम, श्री दिनेश धुर्वे, सुश्री रमा टेकाम मोहेंद्र मरकाम, राहुल प्रधान, शुभम उइके आदि ने भी अपनी उपस्थित देकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
उल्गुलान के प्रणेता क्रांतिकारी अमर बलिदानी बिरसा मुंडा इस देश के युवाओं और देशभक्तों के लिए सदा ही प्रेरणाश्रोत रहे हैं और हमेशा रहेंगे ऐसा हमें विश्वास है ।