Home बालाघाट नगरपालिका स्टाफ द्वारा बालाघाट में निकाली गई स्वच्छता रैली

नगरपालिका स्टाफ द्वारा बालाघाट में निकाली गई स्वच्छता रैली

34
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट– आज 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी बालाघाट श्री सतीश मटसेनिया के निर्देशन में नगरीय क्षेत्र बालाघाट में नगर पालिका स्टाफ द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नागरिकों को संदेश दिया गया कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनायें रखें। घरों एवं दुकानों में कचरा एकत्र करने के लिए डस्टबीन अवश्य रखें। सूखे एवं गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबीन रखें। नगर पालिका के कचरा वाहन प्रत्येक वार्ड में भ्रमण कर कचरा उठाने का कार्य करते है। अत: घरों एवं दुाकनों से निकलने वाला कचरा इन वाहनों को दें और बालाघाट नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।