Home बालाघाट भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

भीम आर्मी ने सौंपा ज्ञापन

33
0

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

जबलपुर , भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद व भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के आव्हान पर तथा भीम आर्मी मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया व आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल अहिरवार के निर्देशानुसार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मुख्य संभाग प्रभारी एडवोकेट सुनील बेले के मार्गदर्शन में जबलपुर संभाग अध्यक्ष आकाश बौद्ध के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों के साथ-साथ जबलपुर संभाग मुख्यालय में भी गत दिवस ओबीसी को 27% आरक्षण लागू करने एवं जातिगत जनगणना करवाए जाने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया तथा संभाग अध्यक्ष आकाश बौद्ध के द्वारा कहा गया कि यदि अति शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो मध्य प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ ब्लॉक मुख्यालय में भी आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार रहेगा उक्त ज्ञापन सौंपते समय संभाग अध्यक्ष आकाश बौद्ध, जिला प्रभारी राहुल चौधरी,एडवोकेट उदय कुमार, एडवोकेट परमानंद साहू, मनीष चौधरी, दीपेश अडकने,नितिन,अभिषेक सहित दर्जनों भीम आर्मी एवम आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे