Home बालाघाट महावीर इंटरनेशनल एवं अरिहंत में मेगा आईचेकअप का हुआ आयोजन -26 चिंहाकित...

महावीर इंटरनेशनल एवं अरिहंत में मेगा आईचेकअप का हुआ आयोजन -26 चिंहाकित मरीज को भेजा निःशुल्क आपरेशन के लिए जबलपुर फोटो साथ में प्रेषित है लगा देेवे।

35
0

मुकेशरंगारे


लालबर्रा – ओद्योगिक नगरी गर्रा के महावीर इंटरनेश्नल एवं अरिहंत आईटी आई के संयुक्त तत्वाधान में मेगा आईचेक अप कैंप का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसमें क्षेत्र सहित आसपास के गर्रा, कनकी, लेंण्डेझरी, कायदी आदि के ग्रामीणजन पहुंचे। जहंा उन्होने अपना लाईन में लगकर कर अपना पंजीयन करवायार और नेत्र चिकित्सको ने उनकी आखां का परिक्षण किया। यह पर हम आपको बता दे एक दिवसीय शिविर में करीब 74 मरीजो ने अपनी आखो की जांच निःशुल्क हुई है, जहंा चिकित्सको ने 32 मरीजो को निःशुल्क चशमा व दवाईया, 16 मरीजो को आखो में डालने की दवाईया प्रदान की है वही 26 मरीजो को मोतिया बिंद आपरेशन के लिए चयनित किया है। जिनको बस के माध्यम से देवा जी नेत्रालय जबलपुर के लिए शुक्रवार को रवाना किया है। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के जोन व अरिहंत आईटी आई डायरेक्टर शुशील जैन ने मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आमजनो ने उन्हे अपनी आंखो में कम दिखाई देने की समस्या से अवगत कराया था जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सेवा और निःशुल्क मोतिया बिंद आपरेशन के लिए महावीर इंटरनेश्नल एवं अरिहंत आईटी आई के संयुक्त तत्वाधान मेगा केंप का आयोजन कर उन्हे लाभांवित किया जा रहा है। जहंा मरीजो को बिना पैसे दिए निःशुल्क उपचार आपरेशन, चश्मा और दवाईया भी प्रदान की जाती है इस तरह से निजी अस्पतालोे में उपचार कराने वालो के 10 हजार से अधिक राशि की बचत भी हो जाती है। इसके अलावा उन्होने प्रत्येक माह की 22 तारीक को शिविर आयोजित किया जायेगा शासकीय छुटटी व रविवार होने के कारण दूसरे दिन शिविर का आयोजन होगा।
ये रहे शामिल
इस दौरान मुख्य रूप से महावीर इंटरनेशनल अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहन वैद्य, चंेंबरआॅफकामर्स के अध्यक्ष श्रीअभय सेठिया, ज्ञानचंदकांकरियाग्रामगर्रासेडाॅ. गुंप्ता, में अरिहंतआई. टी. आई. के संचालक एवं महावीरइंटरनेषनल के जोन अध्यक्ष वीर श्री सुषील जैन, समन्वयक प्रहलाद सोनी, कार्यालय प्रभारी मधुतांबंे, धन्नालाल सोनेकर, मनीष भौतेकर का विषेष योगदानरहा ।