Home बालाघाट जिला चिकित्सालय की युवा डाक्टरों की टीम ने कोरोना पाजेटिव महिला का...

जिला चिकित्सालय की युवा डाक्टरों की टीम ने कोरोना पाजेटिव महिला का सिजेरियन आपरेशन से कराया प्रसव

13
0

बालाघाट जिला चिकित्सालय बालाघाट में आज 07 मई 2021 को शाम 06 बजे कोरोना पाजेटिव लालबर्रा तहसील के ग्राम चिल्लौद की 30 वर्षीय गर्भवती माता का आज सिजेरियन आपरेशन कर प्रसव कराया गया है. प्रसव के बाद माता और बालिका शिशु दोनों स्वस्थ्य हैं . कोरोना पाजेटिव इस गर्भवती माता का डा ममता डोंगरे, डा श्रुति बिसेन, एनेस्थीसिया सर्जन डा दीक्षानंद डोंगरे ने सिजेरियन आपरेशन कर प्रसव कराया है, इस आपरेशन में स्टाफ नर्स शीतल मसीह और अटेंडर सत्यभामा बारमाटे का सराहनीय योगदान रहा है. उल्लेखनीय है कि ममता डोंगरे, डा श्रुति बिसेन और डॉक्टर दीक्षानंद डोंगरे ने कोरोना संकट काल में कोरोना पाजेटिव गर्भवती माताओं का प्रसव कराने के लिए मानवीय आधार पर स्वैच्छा से अपनी सेवाएं देने की सहमति प्रदान की है. इन डाक्टरों की टीम के साहस और जज्बे को सलाम है. इनके मानवीय दृष्टिकोण के कारण आज एक गर्भवती माता को प्रसव के लिए परेशान नहीं होना पड़ा है. डाक्टरों की इस टीम की जितनी सराहना की जाए वह कम है। यह डाक्टर बालाघाट जिले के अनमोल हीरे साबित होंगे और अन्य डाक्टरों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे