Home बालाघाट आयुष मंत्री श्री कावरे ने लामता कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

आयुष मंत्री श्री कावरे ने लामता कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

12
0

कोविड केयर सेंटर को 04 आक्सीजन कंसेट्रेटर मशीनें दी गई


मध्य प्रदेश शासन के राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग श्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने 2 मई को लामता के मिडिल स्कूल में बनाये गये 10 बेड के आक्सीजन सुविधा युक्त एवं 10 सामान्य बेड वाले इस प्रकार कुल 20 बेड के कोविड केयर सेंटर का अधिकारियो के साथ निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम श्री के सी बोपचे, तहसीलदार श्री आर.के देवांगन, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शाक्य, नायब तहसीलदार सुश्री शोभना ठाकुर, लामता मंडल अध्यक्ष श्री राजेश मेश्राम, श्री आशिष जैसवाल, श्री सुशील कोचर, श्री फुलसमल कोचर, श्री मनोज असाटी भी उपस्थित थे।
आयुष मंत्री श्री कावरे की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी मंडल लामता संगठन द्वारा चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन कोविड केयर सेंटर को जनसेवा हेतु प्रदान की गई। आयुष मंत्री श्री कावरे ने कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शाक्य को निर्देशित किया कि लामता एवं आसपास के क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती करायें और उन्हें हर सुविधा प्रदान करें। जिन मरीजों को आक्सीजन की जरूरत है, उन्हें आक्सीजन लगवायें। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जरूरी दवाओं एवं आक्सीजन की कमी नहीं है। उन्होंने निर्देशित किया कि कोविड केयर सेंटर में केवल कोरोना संक्रमित मरीजों को ही आने देना है। मरीजों के परिजनों एवं संबंधियों को इस सेंटर में प्रवेश नहीं करने देना है। कोविड केयर सेंटर के लिए जिन डाक्टर्स, स्टाफ नर्स एवं वार्ड बाय की ड्यूटी लगाई गई है वे अपनी ड्यूटी सेवाभाव एवं जिम्मेदारी के साथ करें।
संलग्न फोटो क्रमांक-013 से 017