Home बालाघाट 10 रुपये OPD का शुभारंभ

10 रुपये OPD का शुभारंभ

12
0

डॉ निलय जैन ने अपने निवास न्यू डाक्टर्स कॉलोनी, बूढी, वार्ड नम्बर 11 में, प्रति रविवार ,सुबह10 से 12 बजे तक 10 रुपये OPD का शुभारंभ किया है, जिसमे कोरोना को देखते हुये, सभी निर्धन, एवं गरीब परिवार के बच्चों की न केवल जांच की जायेगी, वरन जरूरत की आवश्यक दवाइयों में से कुछ दवाइयों का वितरण भी निशुल्क किया जायेगा।।।।।डॉ निलय जैन ने सभी मेडिकल रेपरेन्जटिव एवं केमिस्ट से अनुरोध किया है, कि इस पुनीत कार्य हेतु उनके पास रखी दवाईयां जरूरतमंदों को प्रदान करने में सहयोग कर पुण्य अर्जित करें।।।डॉ निलय जैन ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना से संबंधित सभी संक्रमित व्यक्ति उनसे,निशुल्क परामर्श फ़ोन पर ले सकते हैं।।।