Home जानिए चलते चलते अचानक सडक पर गिर गयी छात्रा, बैग में निकली ऐसी...

चलते चलते अचानक सडक पर गिर गयी छात्रा, बैग में निकली ऐसी चीज जिसको देखते ही उड़ गए लोगो के होश, बुलानी पड़ी पुलिस…

142
0

दरअसल यह पूरा मामला बिहार के भोजपुर का है। लड़की को जब अस्पताल ले जाया गया तो उस समय भी वह बेहोश थी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करके इलाज चालू किया गया। इसी दौरान डॉक्टरों ने लड़की के बैग को देखा तो लड़की की सहेलियों ने बताया कि वह कोई चीज बार बार निकाल कर पी रही थी शायद वह कोई दवा है लेकिन जब उस दवा को बाहर निकाला गया तो वह कोई दवा नहीं बल्कि एक ब्रांडेड कंपनी की शराब निकली।
और लड़की बेहोश नहीं बल्कि नशे में गिरी थी। डॉक्टर ने बताया कि लड़की को शराब पीने के बाद नशा हो गया था जिस वजह से वह गिर गई और जब डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया तो होश में आते ही छात्रा डॉक्टर के ऊपर चिल्लाने लगी और हॉस्पिटल में जमकर बवाल करने लगी। इसके बाद किसी तरह उसके घर वालों को बुलाकर उसे वापस कर भेजा गया।