Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें राज्यसभा के लिए दिग्विजय सिंह भरेंगे पर्चा, कांग्रेस ने बनाया…

राज्यसभा के लिए दिग्विजय सिंह भरेंगे पर्चा, कांग्रेस ने बनाया…

42
0

18 सालों तक कांग्रेस की राजनीति करने के बाद आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम ही लिया। बीजेपी दफ्तर में जैसे ही सिंधिया ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया प्रदेश के कई सियासी समीकरण बदल गए। न सिर्फ ग्वालियर-चंबल बल्कि मालवा के उन इलाकों में जहां सिंधिया समर्थक काफी संख्या में है, कांग्रेस और बीजेपी की जमीनी राजनीति में नए रिश्तों की कहानी शुरु हो गई।

सिंधिया के बीजेपी में जाने के पीछे दिग्विजय सिंह और सीएम कमलनाथ की कैमेस्ट्री को जिम्मेदार माना जा रहा है। इन दो वरिष्ठ नेताओं की जुगलबंदी की वजह से ज्योतिरादिकत्य सिंधिया के लिए गुंजाइश बेहद कम हो गई थी । सिंधिया की आशंका पर कांग्रेस ने मुहर लगा दी है।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। दिग्विजय सिंह अब कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के प्रत्याशी होंगे ।
दिग्विजय सिंह आज 12.30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।