Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें पति को छोड़ प्रेमी संग विवाह किया, फिर प्रेमी से भी दूर...

पति को छोड़ प्रेमी संग विवाह किया, फिर प्रेमी से भी दूर हुई, अब इस हाल में मिला शव…

59
0

झुंझुनूं. घरवालों ने जिसके साथ शादी की, उसे वह छोड़कर आ गई। सात फेरों का यह बंधन तीन साल भी नहीं चला। मात्र दो वर्ष बाद ही इस युवती ने दूसरे युवक से प्रेम संबंध बना लिए। कुछ दिन बाद युवती ने प्रेमी के साथ शादी कर ली। अब कुछ माह से यही युवती अपने प्रेमी के साथ भी नहीं रह रही थी। प्रेमी उसे ढूंढ ही रहा था कि उसका शव मिलने से सनसनी फैल गई। टीवी के सीरियल की तरह की यह घटना राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हुई। इस घटना के बाद हर कोई स्तब्ध है।
थानाधिकारी खेतड़ीनगर किरणसिंह यादव ने बताया कि सोमवार रात्रि लगभग 2 बजे खेतड़ीनगर में यादव धर्मशाला के पास आवासीय क्वार्टर में रह रही विवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी की मोर्चरी में रखवाया। शिनाख्त के बाद विवाहिता के परिजनों की तलाश करने पर जानकारी मिली कि पूजा सीकर जिले के नयाबास की रहने वाली थी। उसके पिता को सूचना दी तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सात वर्ष पूर्व उसकी शादी कर दी थी। परन्तु शादी के दो वर्ष बाद उसने पहले पति को छोड़ दिया।

नयाबास के रविन्द्र उर्फ बंटी जाखड़ के साथ प्रेम विवाह कर लिया। उसके एक पुत्र है। उसके पति रविन्द्र को सूचना देकर बुलवाया गया। मृतका के पति रविन्द्र ने रिपोर्ट दी कि उसका उसकी पत्नी से छह माह से मनमुटाव चल रहा था ।

उसकी पत्नी 19 अक्टूबर 2019 को उसको बिना बताए कहीं चली गई। आज तक वह उसे तलाश कर रहा था। आज पुलिस से इसकी सूचना मिली। पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की। विवाहिता की मौत की सूचना पर उपखण्ड अधिकारी खेतड़ी शिवपाल जाट व पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब खाने भी मौके पर पहुंचे तथा मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा पति के सुपुर्द किया तथा मृतका के पुत्र को भी पति के सुपुर्द किया। इस मामले की जांच उपखण्ड अधिकारी कर रहे हैं।