Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कार में हेलमेट ना पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने शख्स का काटा...

कार में हेलमेट ना पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने शख्स का काटा चालान, पुलिस दे रही है ये सफाई

17
0

 नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के लागू होने के बाद यूपी के अलीगढ़ जिले में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने हार्डवेयर कारोबारी का इसलिए चालान काट दिया, क्योंकि उसने गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहना था। कार चलाने के दौरान हेलमेट न पहनने पर चालान कटने के बाद व्यापारी परेशान है। वहीं, एसपी ट्रैफिक ने बताया कि चालान करते वक्त गलत बटन दबने की वजह से ऐसा हुआ होगा। इस ऐप में चेक कर रही करा दिया जाएगा।

बिना हेलमेट कार चलाने पर काटा ई-चालान

जानकारी के अनुसार, मामला अलीगढ़ जिले का है। सुरेश चंद्र गुप्ता हार्डवेयर कारोबारी हैं मोहल्ला सराय हकीम में रहता है। सुरेश चंद्र गुप्ता शनिवार को एसपी ट्रैफिक अजीजुल हक के पास पहुंचे। सुरेश ने बताया कि उनके पास मारुति सुजुकी कंपनी की एस क्रॉस कार है, जिसका नंबर यूपी 81CE- 3375 है। 23 अगस्त को बिना हेलमेट कार चलाने का आरोप लगाते हुए 500 रुपए का फोटो ई-चालान कर दिया। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर आए मैसेज के माध्यम से 5 सितंबर को चालान होने के बारे में उन्हों जानकारी मिली।

लापरवाही का नमूना

यातायात पुलिस के कार्यालय जाकर संपर्क किया तो पुलिस ने चालान करने की बात स्वीकार की। सुरेश चंद गुप्ता का कहना है कि यह यातायात पुलिस की भारी लापरवाही का नमूना है। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने ये चालान 27 अगस्त को किया था। चालान में यह दर्शाया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहना गया, यह यातायात नियमों का उल्लंघन है। चालान में कार के नंबर का भी उल्लेख था।

क्या कहा एसपी ट्रैफिक ने

अब हार्डवेयर कारोबारी सुरेश चंद गुप्ता अफसरों के चक्कर काट रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या अब कार चलाते वक्त भी हेलमेट पहनना पड़ेगा? वहीं, कार चलाते वक्त हेलमेट न लगाने पर चालान कटने के बाद पीड़ित व्यापारी ने एसपी ट्रैफिक से शिकायत की। इस पर एसपी ट्रैफिक जीजुल हक का कहना है की इस तरह की एक शिकायत सामने आई है। हम वेरिफाई करा रहे हैं। ई- चालान में ऐसा कभी गलती से हो जाता है। अगर ये गलत हुआ है तो कैंसिल कर दिया जाएगा।