Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें मसाज पार्लर के रजिस्टर में सामने आई नई हकीकत, दी जा रही...

मसाज पार्लर के रजिस्टर में सामने आई नई हकीकत, दी जा रही थी ‘गुप्त मसाज’

66
0

 पिछले चार दिनों से दिल्ली में मसाज पार्लर पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनकी टीम की छापेमारी में कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार को लेकर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस और एमसीडी का कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। छापेमारी में जहां कई मसाज पार्लर में कमरों के भीतर नग्न हालत में लोग मिले तो वहीं आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। कई जगह मसाज पार्लर के मैनेजर दिल्ली महिला आयोग की टीम को देखकर भाग खड़े हुए। वहीं एक मसाज पार्लर पर छापेमारी के दौरान रिसेप्शन पर एंट्री का जो रजिस्टर मिला, उससे पता चला कि ग्राहकों को गुप्त मसाज दी जा रही थी।’स्पा में ऐसी गुप्त मसाज दी जाती है’

स्वाति मालीवाल ने शुक्रवार को मॉल्स के भीतर चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारा, जहां रिसेप्शन पर मिले एंट्री रजिस्टर में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दरअसर एंट्री के रजिस्टर में ग्राहकों के नाम x,y,z के तौर पर लिखे हुए थे। स्वाति मालीवाल ने इस छापेमारी का वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। स्वाति मालीवाल ने लिखा, ‘XYZ और ___ ….!!! कई स्पा के रजिस्टर के मुताबिक ये मसाज लेने वाले लोगों के नाम हैं! स्पा में ऐसी “गुप्त मसाज” दी जाती है कि लोग यहां आकर अपना नाम ना तो बताते हैं, ना ही स्पा के मालिक पूछते हैं। यदि कुछ भी गलत नहीं हो रहा तो नाम क्यों छुपाना?’

टीम को देख स्पा बंद कर भागे मैनेजर

आपको बता दें कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल देश की राजधानी में चल रहे स्पा सेंटर्स पर लगातार छापेमारी कर रही हैं। मंगलवार से शुरू हुई स्पा सेटर्स पर छापेमारी अभी भी जारी है। स्वाति मालीवाल शुक्रवार को अपनी टीम के साथ दिल्ली के राजौरी गार्डन में टीडीआई मॉल पहुंची। हालांकि कई स्पा सेंटर्स के मैनेजर दिल्ली महिला आयोग की टीम के पहुंचने से पहले ही स्पा सेंटर बंदकर भाग खड़े हुए। कुछ स्पा सेंटर्स के गेट बाहर से लॉक थे, लेकिन अंदर एसी चल रहा था, जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन सेंटर्स को हड़बड़ाहट और जल्दबाजी में बंद किया गया था। कुछ स्पा सेंटर्स खुले जरूर थे, लेकिन अंदर ना मैनेजर था और ना ही स्टाफ।

स्वाति मालीवाल ने छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘टीडीआई मॉल राजौरी गार्डन के स्पा में निरीक्षण करने पहुंची। हैरान हूं कि इस मॉल में पैंतीस स्पा हैं। पूरा बैंकॉक खुला है। पहुंचते ही स्पा पकड़ा, जिसका लाइसेंस नहीं था। मॉल में हड़कंप मच गया, सभी स्पा मैनेजर, लड़की और लड़के भाग गए। यहां भी लड़कों की मसाज बंद कमरे में लड़की करती हैं। शर्मनाक! स्पा के खिलाफ खूब कॉल 181 पर आए हैं। हम जहां जा रहे हैं, लाइन से स्पा बंद हो रहे हैं। पंजाबी बाग के ‘पर्फ़ेक्ट’ स्पा पहुंचे। लाइसेंस तक नहीं था। बहुत से स्पा डर के दुकान बंद कर भाग गए। पुलिस और एमसीडी अगर अपना काम करें, तो दिल्ली के सब स्पा बंद हो जाएं! कब तक हाथ धरे बैठेंगे?’

‘धमकियों से नही डरते, बंद करवाएंगे स्पा’

दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘नोएडा पुलिस ने हाल ही में 14 स्पा पर रेड करके सेक्स रैकट का भांडा फोड़ा था। एफआईआर भी की थी और स्पा बंद भी करवाए थे। जब यूपी पुलिस स्पा और मसाज पार्लर पर कार्यवाही कर सकती है तो दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में क्या समस्या हो रही है। उन्हें तो तुरंत टीम बनाकर दिल्ली महिला आयोग के साथ जाना चाहिए। पुलिस की बला से स्पा में वैश्यवृति फले-फूले। स्पा पर एफआईआर ना करने के बहाने- लड़की बालिग और स्पा को लाइसेंस। कानून है कि वैश्यावृत्ति कराने वाले पर एफआईआर हो, फिर भी स्पा पर एफआईआर नहीं। उलटी हमपर कंप्लेंड लिख रहे हैं कि मारपीट की। शाबाश पुलिस! धमकियों से नही डरते। स्पा बंद करवाएंगे।’