Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ऑनलाइन गेम खेलने के लिए बेटे ने पिता के बैंक अकाउंट में...

ऑनलाइन गेम खेलने के लिए बेटे ने पिता के बैंक अकाउंट में लगाई सेंध, निकाले 35 हजार रुपए

16
0

 आज के दौर में बच्चे किताबों के अलावा इंटरनेट और मोबाइल के साथ भी अधिक वक्त बिताते हैं। इंटरनेट पर नई-नई चीजों के बारे वे जानकारी लेते हैं तो साथ ही ऑनलाइन गेम्स को लेकर भी इनमें अलग तरह का क्रेज दिखाई देता है। कई ऑनलाइन गेम्स डाउनलोड करने और खेलने के लिए रुपए की जरूरत होती है। इसी तरह के एक मामले में कक्षा-4 के छात्र ने पिता के पेटीएम अकाउंट खोलकर बैंक खाते से हजारों रु निकाल लिए।

पूरा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का बताया जा रहा है। बेटी की इस हरकत से अनजान पिता ने बैंक के दो खातों से रुपए निकलने की शिकायत साइबर क्राइम सेल से की तो मामला सामने आया। जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता का बैंक अकाउंट पेटीएम से लिंक्ड था, जिसके जरिए मुंबई में किसी थर्ड पार्टी को पैसे ट्रांसफर किए गए। जांच में पाया गया कि उनसे ही मोबाइल नंबर के जरिए ये ट्रांजेक्शन किए गए थे।

बताया जा रहा है कि पहले, बच्चे ने 80 रु में गेम खेलना शुरू किया। बेटे ने गेम खेलते-खेलते पिता के बैंक अकाउंट से पेटीएम वॉलेट में कुछ रुपए ट्रांफसर किए। इसके बाद छात्र ने ऑनलाइन गेम पैसे देकर डाउनलोड कर लिए। लेकिन इस गेम को खेलने के लिए और रुपए की जरूरत थी। लिहाजा उसने और रुपए निकाले। 15 और 16 अगस्त को बेटे ने दो बैंक खातों से रुपए निकाले तो पिता को भनक लग गई।

पिता ने कुछ दिन पहले, साइबर क्राइम सेल से इस संबंध शिकायत की थी। सीओ हजरतगंज व साइबर क्राइम सेल ने पड़ताल शुरू की तो जो कुछ पता चला, उसने पिता को हैरान कर दिया। इस मामले में जब बेटे से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने के लिए उसी ने पेटीएम वॉलेट खोला था, रुपए भी उसी ने ट्रांसफर किए थे। उसने पिता के अकाउंट से करीब 35 हजार रु निकाले थे। पिता को सच्चाई मालूम हुई तो उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली। साइबर क्राइम सेल ने छात्र को समझा कर पिता के साथ घर भेज दिया।