Home समाचार देश में सब्जी उगाने में पश्चिम बंगाल सबसे आगे, 2.95 करोड़ टन...

देश में सब्जी उगाने में पश्चिम बंगाल सबसे आगे, 2.95 करोड़ टन रहा उत्पादन…

16
0

देश में सब्जी उत्पादन के मामले में पश्चिम बंगाल को पहला स्थान मिला है. केन्द्र सरकार की ओर से जारी बागवानी उत्पादन आंकड़ों के मुताबिक 2018-19 में बंगाल में सबसे ज्यादा सब्जी उगाई गई है. राज्यवार बागवानी उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 में पश्चिम बंगाल में सब्जियों का उत्पादन 2.95 करोड़ टन रहा. इस दौरान यह देश में किसी राज्य में सबसे अधिक सब्जी उत्पादन है.

यूपी दूसरे नंबर पर

इस मामले में उत्तर प्रदेश (यूपी) दूसरे स्थान पर रहा है. यूपी में सब्जी उत्पादन 2.77 करोड़ टन रहा. वित्त वर्ष 2017-18 में 2.77 करोड़ टन के उत्पादन के साथ पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर रहा था. उस समय उत्तर प्रदेश 2.83 करोड़ टन के उत्पादन के साथ शीर्ष पर रहा था. आंकड़ों के अनुसार 2018-19 में देश में कुल सब्जी उत्पादन में पश्चिम बंगाल का हिस्सा 15.9 फीसदी रहा. कुल सब्जी उत्पादन में उत्तर प्रदेश का हिस्सा 14.9 फीसदी, मध्य प्रदेश का 9.6 फीसदी, बिहार का नौ फीसदी और गुजरात का 6.8 फीसदी रहा.

किसानों की आमदनी बढ़ाने में कर रहे हैं मदद

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कृषि सलाहकार प्रदीप कुमार मजूमदार ने कहा ‘यह एक बेहतरीन उपलब्धि है और इस उपलब्धि का श्रेय हमारे किसानों को जाता है.’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में हम किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.