Home जानिए RBI ने नए साल में नेत्रहीनों को दिया बड़ा तोहफा, नोट पहचानने...

RBI ने नए साल में नेत्रहीनों को दिया बड़ा तोहफा, नोट पहचानने के लिए लॉन्च किया खास ऐप…

19
0

भारतीय रिजर्व बैंक ने दृष्टिबाधित लोगों की मदद के लिए एक नया मोबाइल ऐप ‘मनी’ लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये दृष्टिबाधित व्यक्ति करेंसी नोटों की पहचान कर सकेंगे. देश में करीब 80 लाख नेत्रहीन लोग हैं. आरबीआई की इस पहल से उन्हें लाभ होगा.

अभी मार्केट में 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2,000 रुपए के बैंक नोट चलन में हैं. नोट को पहचानने में नेत्रहीनों की मदद के लिए ‘इंटाग्लियो प्रिंटिंग’ आधारित पहचान चिह्न दिए गए हैं. यह चिह्न 100 रुपये और उससे ऊपर के नोट में हैं. दृष्टिबाधित लोगों के लिए नकदी आधारित लेनदेन को सफल बनाने के लिए बैंक नोट की पहचान जरूरी है.

View image on Twitter
View image on Twitter

ऑफलाइन भी काम करेगा MANI ऐप
केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि दृष्टबाधित इस ऐप के जरिये यह पता लगा सकेंगे कि नोट कितने मूल्य का है. एक और खास बात यह है कि एक बार इसे स्थापित करने के बाद यह ऐप ऑफलाइन भी काम करेगा.

ऐसे करेगा काम
प्रयोगकर्ता इस ऐप को डाउनलोड करेंगे. उसके बाद कैमरे के जरिये नोट को स्कैन किया जा सकेगा. स्कैन के बाद ऐप बोलकर बताएगा कि नोट कितने का है. हिंदी और अंग्रेजी दोनों में नोट का मूल्य बताया जाएगा. यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम्स (IOS) दोनों पर उपलब्ध है.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को इस ऐप को पेश किया. इस मौके पर अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस ऐप के जरिये यह पता नहीं लगेगा कि नोट असली है या नकली.