वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 मुकाबले से पहले विराट कोहली ने फैंस से अपील की है कि धोनी-धोनी के नारे लगाकर ऋषभ पंत पर दबाव ना बाएं। बता दें कि ऋषभ पंत खराब प्रदर्शन की वजह से फैंस के निशाने पर हैं,
![](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/400x400_60/fetchdata15/images/73/ed/6d/73ed6d4ead83e6094526d83587272c0d.jpg)
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में जब ऋषभ पंत मैदान पर खराब प्रदर्शन कर रहे थे तब फैंस धोनी- धोनी के नारे लगाए थे। विराट कोहली का मानना है फैंस के द्वारा ऐसा किए जाने से ऋषभ पंत पर दबाव बनता है। यही नहीं विराट कोहली ने यह भी जाहिर किया है कि उन्हें ऋषभ पंत की क्षमताओं पर भरोसा और पंत अकेला छोड़ने की बात कप्तान कोहली ने कही है।
![](http://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/400x400_60/fetchdata15/images/38/69/52/386952d558e648cfcce369070fbdc476.jpg)
बता दें कि टीम इंडिया में ऋषभ पत को महेंद्र सिंह धोनी के उतराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है इसलिए अक्सर जब ऋषभ पंत उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं तो फैंस उनका निशाना बनाने लगते हैं। हालांकि विराट कोहली सहित टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों का ऋषभ पंत को पूरा समर्थन मिला है।
![](http://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/400x400_60/fetchdata15/images/d9/1a/8e/d91a8e457aa3a5f21c5d4fdfb78485ae.jpg)
यही वजह है कि ऋषभ पंत को खराब प्रदर्शन के बाद भी मौके दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और ऋषभ पंत को भारतीय टीम में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप देखा जा रहा है । माना जा रहा है ऋषभ पंत को खुद हर हाल में साबित करने होगा क्योंकि सिर पर टी 20 विश्व कप भी आ चुका है जो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।