Home स्वास्थ O.M.G. खाना खाने के बाद ये काम करना हो सकता बहुत खतरनाक...

O.M.G. खाना खाने के बाद ये काम करना हो सकता बहुत खतरनाक !!

53
0

इसलिए आज हम आपको बताते है की खाना खाने के बाद कोनसे काम नहीं करना चाहिए।

कई लोगो को खाना खाने के तुरंत बाद स्मोकिंग करने की आदत होती है लेकिन आपकी ये आदत आपके डाइजेशन को ख़राब कर सकती है स्मोकिंग और तम्बाकू से अल्सर और कैंसर जैसी बीमारिया होती है इसलिए खाना खाने के बाद स्मोकिंग करने से बचे।

कई लोग खाना खाते ही तुरंत सोने चले जाते है लेकिन ऐसा करने से खाना सही तरिके से पच नहीं पाता है इसके कारन पेट में गैस की समस्या हो सकती है और आंत में इन्फेक्शन की समस्या भी हो सकती है।

खाना खाते ही कई लोग फ्रूट्स खाते है लेकिन ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है खाना खाने ले बाद अगर फल खाते है तो फल अमाशय में अटक जाता है और सही समय पर आंतो में नहीं पहुंच पाता है इस कारन खाना पेट में खाना सड़ने लगता है।

खाना खाने के बाद तुरंत नहाना नहीं चाहिए अगर आपने ऐसा किया तो हाथों, पैरों और शरीर में खून का प्रवाह बढ़ जाएगा और पेट में चारो तरफ खून की कमी हो जाएगी इस वजह से डाइजेस्टिव सिस्टम कमजोर हो जाएगा