Home जानिए कुत्ते ने अपने ही मालिक को मारी गोली, वजह कर देगी हैरान

कुत्ते ने अपने ही मालिक को मारी गोली, वजह कर देगी हैरान

43
0

अमेरिका के आयोवा शहर से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पर 51 साल के एक आदमी को अपने ही पालतू कुत्ते के साथ खेलना काफी महंगा पड़ा गया। जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

इस शख्स ने इमरजेंसी नंबर डायल करके बताया कि उसे उस ही के पालतू कुत्ते ने गोली मार दी है। यह सुनकर पुलिस को भी झटका लगा। वह सोच में पड़ गए कि यह कैसे हो सकता है। यह घटना उस वक्त घटी जब यह पालतू कुत्ता अपने मालिक के साथ खेल रहा था।

फोर्ट ब्रिज के रहने वाले इस व्यक्ति का नाम रिचर्ड रेम्मे है। जो कि अपने क्रॉस ब्रिड कुत्ते बालेव को अपनी गोदी में कूदना सीखा रहे थे। इसी दौरान उनके डॉग ने उनकी पिस्टल की सेफ्टी क्लिप खोल दी। ऐसे में जब डॉग ने दुबारा से गोदी में आने के लिए छलांग लगाई तो कुत्ते की पैर की उंगलियों में पिस्टल का ट्रिगर फंस गया और गोली चल गई।

जिसके बाद रिचर्ड ने इमरजेंसी सर्विस 911 पर कॉल करके कहा कि उनके कुत्ते ने उनको गोली मार दी है। रिचर्ड ने बताया कि गोली उनके पैर में लगी और अच्छी बात यह रही कि गोली से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। वही सिटी पुलिस चीफ रोजर पोर्टर का कहना है कि कुत्ते द्वारा गोली मारने की यह पहली घटना है। ऐसी घटना उन्होंने पहले कभी नहीं सुनी।