Home समाचार कांग्रेस ने मानी राहुल गांधी के बैंकॉक जाने की बात! हरियाणा-महाराष्ट्र में...

कांग्रेस ने मानी राहुल गांधी के बैंकॉक जाने की बात! हरियाणा-महाराष्ट्र में कैंपेन को लेकर मिले ये संकेत

32
0

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक तरह से उन अटकलों पर मुहर लगा दी है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का दो राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बैंकॉक की यात्रा पर जाने की बात कही जा रही थी। सिंघवी ने इन अटकलों पर यह ट्वीट करके विराम लगाने की कोशिश की है कि किसी के निजी जीवन को सार्वजनिक जीवन के साथ नहीं मिलाना चाहिए। खबरें ये भी हैं कि वे दशहरे के बाद से चुनाव प्रचार में शामिल हो जाएंगे। गौरतलब है कि शनिवार से ऐसी खबरें आ रही थीं कि राहुल बैंकॉक के यात्रा पर गए हैं। बता दें कि 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले राहुल की इस विदेश यात्रा को लेकर यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसे समय में जब उन्हें पहले से ही कमजोर पड़ चुकी पार्टी को संबल देने की जरूरत है, उन्होंने बाहर जाने के लिए ये वक्त क्यों चुना?

11 अक्टूबर से शुरू कर सकते हैं प्रचार

मीडिया में ऐसी खबरें आने के बाद कि शनिवार को कांग्रेस नेता विस्तारा की फ्लाइट से बैंकॉक के लिए रवाना हो गए हैं, यह अफवाह उड़ने लगी कि शायद राहुल गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के प्रचार अभियान में शामिल नहीं होंगे। क्योंकि, इन दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं, ऐसे में अब प्रचार के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से पहले ही जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में राहुल गांधी का नाम भी शामिल था। अब मीडिया रिपोर्ट्स बता रहे हैं कि राहुल निश्चित तौर पर हरियाणा और महाराष्ट्र में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। कुछ खबरों के मुताबिक वे दशहरे के बाद 11 अक्टूबर से हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत कर देंगे और महाराष्ट्र में भी पार्टी उम्मीदवारों के चुनाव मुहिम में शामिल होंगे।

सिंघवी ने मानी राहुल के बैंकॉक जाने की बात!

इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की बैंकॉक यात्रा को लेकर जारी कयासबाजियों को ठंडा करने की कोशिश की है। पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के समर्थन में ट्वीट करके जो सफाई दी है, उसमें स्पष्ट तौर पर ये तो नहीं कहा गया है कि राहुल बैंकॉक गए हैं, लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि किसी व्यक्ति के निजी जिंदगी और पब्लिक लाइफ को मिलाना नहीं चाहिए। सिंघवी ने ट्वीट करके लिखा है, “हमें हर किसी के स्वतंत्रता और निजिता के भाव का सदा ख्याल रखना चाहिए। आखिरकार प्रगतिशील और उदार लोकतंत्र का यही आधारभूत और मूलभूत सिद्धांत है। ” यह ट्वीट राहुल गांधी के बैंकॉक जाने की खबरों और इससे जुड़े सवालों को लेकर एक सफाई के तौर पर था। क्योंकि, सिंघवी ने ट्वीट के साथ दो हैशटैग दिए एक राहुल गांधी और दूसरा बैंकॉक। इससे लगता है कि वे उनके बैंकॉक जाने का संकेत देना चाह रहे हैं, लेकिन उन्होंने ये नहीं बता कि इस यात्रा का मकसद क्या है?

बता दें कि राहुल गांधी की विधानसभा चुनावों से ठीक पहले विदेश यात्रा की खबरों ने इसलिए ज्यादा सनसनी मचा दी, क्योंकि पार्टी से इस्तीफा देने वाले हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर और मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने सार्वजनिक बयान देकर कहा है कि पार्टी का मौजूदा नेतृत्व राहुल गांधी के समर्थकों को पार्टी में साइडलाइन कर रहा है। निरुपम ने तो यहां तक कहा है कि राहुल के समर्थकों के खिलाफ पार्टी में बड़ी साजिश हो रही है और उन्हें जानबूझकर टिकटों से वंचित किया जा रहा है। वहीं तंवर कह रहे हैं कि पार्टी में राहुल के समय आगे किए गए युवा ब्रिगेड को एक-एक करके किनारे किया जा रहा है।