Home मनोरंजन बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना का जलवा कायम, सुपरहिट हुई ड्रीम गर्ल

बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना का जलवा कायम, सुपरहिट हुई ड्रीम गर्ल

30
0

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट घोषित कर दिया गया है। दो हफ्तों के बाद भी फिल्म टिकट खिड़की पर जबरदस्त कमाई कर रही है।

गुरुवार को फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए करोड़ का बिजनेस किया जबकि शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरवाट की जगह उछाल देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को अच्छा कारोबार करते हुए 3.40 करोड़ का कलेक्शन किया।

इसी के साथ फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 113 करोड़ की कमाई कर ली है। आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स अनुमान लगा रह हैं कि यह फिल्म आयुष्मान खुराना की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बधाई हो को आने वाले समय में पीछे छोड़ सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आयुष्मान खुराना को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने में और कितना समय लगेगा।