Home जानिए शराब की वजह से अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे बॉलीवुड की...

शराब की वजह से अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे बॉलीवुड की यह मशहूर सितारे,नंबर 1 तो एकतरफा प्यार के कारण पीने लगा था शराब !

91
0

आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने शराब की वजह से अपनी ज़िंदगी से हाथ धो लिया।

1 संजीव कुमार :- अपने ज़माने के सुपरस्टार संजीव कुमार ने हेमा मालिनी का प्रपोजल ठुकरने के बाद शराब से ही दोस्ती कर ली और हद से ज्यादा शराब पीने के कारन उनकी मौत हो गयी।

2 गुरुदत्त :- जो बॉलीवुड के जाने -माने अभिनेता थे प्यार में धोखा मिलने के कारन इन्होने शराब का बहुत ज्यादा सेवन किया और नशे में ही इन्होने सुसाइड कर लिया।

3 परवीन बॉबी :- परवीन बॉबी की मौत भी शराब के नशे के कारन ही हुई इनको प्यार में धोखा मिला और अधिक मात्रा में ड्रग्स और शराब का सेवन करने से इनकी मौत हो गयी।

4 मीना कुमारी :- अपने ज़माने की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी ने शोहरत के नशे में शराब पीना शुरू किया था और ये कब उनकी आदत में शुमार हो गया उन्हें पता भी नहीं चला शारब के कारण उनका लिवर बुरी तरह ख़राब हो गया और इसके चलते इनकी मात्र 39 साल की उम्र में ही मौत हो गयी।

5 दिव्या कुमारी :- दिव्या कुमारी की मौत से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था इन्होने छोटी सी उम्र में शराब पीना शुरू कर दिया था और इनकी मौत के बाद भी इनके शरीर में काफी शराब पायी गयी थी जब इनकी मौत हुई तब इनकी उम्र बेहद कम थी।