Home जानिए जानिए खून से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स, यकीनन इनके बारे में आपको...

जानिए खून से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स, यकीनन इनके बारे में आपको नहीं होगी जानकारी

30
0

हमारे शरीर में खून का बहुत बड़ा महत्व है यदि आपके शरीर में खून नहीं होगा तो कुछ ही मिनटों के भीतर आपके मौत भी हो सकती है कई बार आपने देखा होगा कि ज़्यादा खून बह जाने के चक्कर में लोगों की मौत हो जाती है। वैसे तो शरीर में खून की मात्रा कम या ज्यादा होती रहती है। आज की हमारी यह रिपोर्ट खून के ही बारे में है। आज हम आपको खून के बारे में कुछ ऐसे अमेजिंग फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जो इससे पहले शायद आपको नहीं मालूम होंगे तो आइए जानते हैं।

पूरे शरीर में प्रोटीन फ़ैलाने का काम प्लाज्मा करता है जो खून को जमने से भी बचाता है।

इसी तरह वाइट ब्लड सेल्स शरीर को बैक्टीरिया और वायरस से बचने का काम करते है।

आप जानते हैं कि प्लेटलेस खून को जमने में मदद करता है।

प्लेटलेस की वजह से चोट लगने के कुछ देर बाद खून निकलना बंद हो जाता है।

साइंस ने जितनी भी तरक्की कर ली हो लेकिन अभी कृतिम खून बनने में असमर्थ है। ये सिर्फ भगवान ही की देन है।

खून का सबसे पहला ट्रांसफर दो कुत्तों के बीच 1667 में किया गया था। पहला ब्लड बैंक 1937 में बनाया गया था।

आपको ये जानकर काफ़ी हैरानी होगी कि 12लाख मच्छर आपका पूरा खून चूस सकते हैं। और उन्हें सबसे ज्यादा ”O” ग्रुप के खून वाले आकर्षित करते हैं।

खून हमारे शरीर की नसों में 400 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ता है। पूरे दिन में खून लगभग 9600 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है।